There comes a moment when you go from pinnacle of worldly success to the dungeons of emotional dejection. Words have no meaning and actions leave no impact. The floor is swept under your feet and your entire life flashes before the eyes. It requires extraordinary courage to bear the pain and weather the storm in this battle with the inner self.
This is a short poem in Hindi depicting the moment of helplessness and mental turmoil.
खुद से हारा
------------
ना जग से, ना रब से
ना घर से, ना दर से
ना धन से, ना मन से
आज मैं खुद से हारा ।
ख़ामोशी में भी गूंज थी
तन्हाई में भी भीड़ थी
मायूसी ने भी किया किनारा
आज मैं खुद से हारा ।
झुकी आँखों की दबी बातें
नमी आहों ने बदली राहें
कोशिशों ने भी मुख़ फेरा
आज मैं खुद से हारा ।
ना लौटेंगे वो पल
ना मिलेंगे कोई हल
करवटों का बस है सहारा
आज मैं खुद से हारा ।
– @pensivepangs